समृद्धि न्यूज। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच शांति वार्ता का दूसरा दौर भीविफल रहा और दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। पाकिस्तान ने धमकी देते हुए कहा है कि इधर देखा भी तो आंखें निकाल लेंगे और तालिबान को मिटा देगा और उन्हें फिर से गुफाओं में छिपना पड़ेगा। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। चार दिन तक चले इस्तांबुल शांति वार्ता के विफल होने के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बुधवार को अफगान तालिबान को खुली धमकी दी। आसिफ ने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान पर कोई आतंकी हमला होता है, तो तालिबान को मिटा दिया जाएगा और उन्हें फिर से गुफाओं में छिपना पड़ेगा। सूत्रों के अनुसार, इस्तांबुल बैठक काफी उम्मीदों के साथ शुरू हुई थी और कथित तौर पर इसका एजेंडा भी तय हो चुका था, लेकिन इस शांति वार्ता के बीच अचानक पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल और अफगानी प्रतिनिधिमंडल उलझ गए और दोनों प्रतिनिधिनंडल के सदस्यों के बीच तीखी बहस हुई और पाकिस्तान ने अफग़ानी समकक्षों और मध्यस्थों की बेइज्जती की। इसकी एक वजह ये भी बताई जा रही है कि पाकिस्तान ने पहली बार सार्वजनिक रूप से यह स्वीकार किया कि उसने अमेरिका के साथ अपने क्षेत्र से ड्रोन संचालन की अनुमति देने वाला एक समझौता किया है और इस समझौते को तोड़ा नहीं जा सकता, उनके इस बयान से अफगानी पक्ष ने कहा कि पाकिस्तान अमेरिकी ड्रोनों को अफगान हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दे सकता।
वहीं पाक रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को अपने पूरे शस्त्रागार का छोटा-सा हिस्सा भी इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, तालिबान शासन को पूरी तरह मिटाने के लिए। अगर वे चाहते हैं, तो तोरा बोरा की तरह एक बार फिर भागते हुए उनके दृश्य पूरे क्षेत्र के लोग देखेंगे। आसिफ ने कहा कि तालिबान शासन में मौजूद युद्ध भडक़ाने वाले लोगों ने पाकिस्तान के हौसले और संकल्प को गलत पढ़ लिया है। उन्होंने कहा कि अगर तालिबान लड़ाई चाहते हैं, तो दुनिया देखेगी कि उनके ये दावे सिर्फ दिखावा हैं। वहीं अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। अफगानिस्तान मीडिया आउटलेट एरियाना न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अगर पाकिस्तान अफगान धरती पर हवाई हमले करता है तो अफगान सेना इस्लामाबाद के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार है। अफग़ानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने मंगलवार को कहा कि यह सच है कि हमारे पास परमाणु हथियार नहीं हैं, लेकिन 20 साल के युद्ध के बावजूद न तो नाटो और न ही संयुक्त राज्य अमेरिका अफगानिस्तान को अपने अधीन कर पाए।
बिना मतलब भारत को घसीट रहे ख्वाजा आसिफ
पाकिस्तान के एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर बिना मतलब भारत को इस युद्ध को लेकर इसमें घसीटने की कोशिश की है और कहा कि काबुल सरकार के पास अधिकार की कमी है, क्योंकि यह भारत ने उसमें घुसपैठ किया है और इस्लामाबाद के खिलाफ छद्म युद्ध करने के लिए अफगानिस्तान का उपयोग कर रहा है। इसके साथ ही अपने बेतुके बयान में आसिफ ने कहा, भारत काबुल के माध्यम से हार का बदला ले रहा है, वहां के जुंटा में ऐसे तत्व हैं जिन्होंने भारत का दौरा किया है और उनके मंदिरों का दौरा किया है। उन्होंने आरोप लगाा कि भारत पाकिस्तान के साथ फिर से युद्ध करना चाहता है और इसी वजह से वह काबुल का इस्तेमाल कर रहा है।
