फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सरदार पटेल युवा वाहिनी के द्वारा नेकपुर स्थित शिवाजी संस्थान पर मराठा सम्राट वीर शिरोमणि छत्रपति शिवाजी महाराज के गौरवशाली जीवन को याद करते हुए बड़े ही हर्षोल्लास के साथ राज्याभिषेक कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें वीर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर सामूहिक पुष्प वर्षा कर दिव्य आरती समाहित की गई। छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक 6 जून 1674 को रायगढ़ किले में एक भव्य और ऐतिहासिक समारोह के साथ संपन्न हुआ था। यह दिन मराठा साम्राज्य की स्थापना और हिंदवी स्वराज्य के स्वप्न को साकार करने का प्रतीक है। शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक न केवल एक राजा का ताजपोशी समारोह था, बल्कि यह भारतीय इतिहास में स्वतंत्रता, सुशासन और सांस्कृतिक गौरव का एक अनूठा अध्याय भी था।
शुक्रवार इस महान दिवस को सरदार पटेल युवा वाहिनी विगत वर्षों की भांति हर्षोल्लास के साथ मनाया और समाज में चेतना जागरूकता के साथ समाज और संगठन को मजबूत करने का निरंतर कार्य करती रहती है। इस अवसर पर अध्यक्ष पवन कटियार, हर्षवर्धन कटियार, जवाहर सिंह गंगवार, अशोक कटियार, संजय कटियार, शिवकुमार कटियार, बीनू कटियार, संदीप कनौजिया, गौरव कटियार, अमित सरोज, शरद कटियार, अंशुल कटियार, धनंजय कनौजिया, अनुभव कटियार, पवित्र कटियार, विनीत कटियार, अमित कटियार, आर्यन कटियार, अमन रचित, निखिल कटियार, सत्यप्रकाश, रोहित आदि लोग उपस्थित रहे।
सरदार पटेल ने युवा वाहिनी ने छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का किया राज्याभिषेक
