मां के नाम एक पौधा: एसडीएम सैफई ने बच्चों के साथ किया पौधारोपण

कहा– हर बच्चा लगाए पेड़, तभी बच पाएगा भविष्य

सैफई , समृद्धि न्यूज। प्रदेश सरकार के वन महोत्सव अभियान के तहत बुधवार को तहसील क्षेत्र के श्री श्यामलाल कन्या इंटर कॉलेज, छिमारा हैवरा में वन विभाग की ओर से भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी शामिल हुए। उन्होंने छात्राओं के साथ कॉलेज परिसर में पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने कहा, “मां के नाम एक पौधा केवल एक अभियान नहीं, बल्कि हमारे भविष्य की बुनियाद है। हर बच्चे को यह संकल्प लेना चाहिए कि वह न केवल पौधा लगाएगा, बल्कि उसे बड़ा होते हुए देखेगा भी। यही पेड़ आने वाले समय में हमें शुद्ध हवा, जल और जीवन देगा।” उन्होंने बच्चों को यह भी बताया कि पौधे केवल हरियाली नहीं, बल्कि जीवन की सांसें हैं, जिन्हें हमें बचाना ही होगा।
इस मौके पर वन रेंजर अमित सिंह और वन दरोगा श्रीनिवास पांडेय भी मौजूद रहे। वन रेंजर अमित सिंह ने बताया कि “प्रदेशभर में वन महोत्सव सप्ताह मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य केवल वृक्षारोपण नहीं, बल्कि जनभागीदारी से पर्यावरण संरक्षण को जनांदोलन बनाना है।” उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे पौधों को अपना मित्र मानें और उनकी देखभाल को अपना दायित्व समझें।
कॉलेज के संस्थापक प्रबंधक ओम प्रकाश यादव ने कहा, “शिक्षा के साथ-साथ प्रकृति से जुड़ाव जरूरी है। आज की पीढ़ी को पर्यावरण की रक्षा के लिए संवेदनशील बनाना समय की सबसे बड़ी मांग है। ऐसे कार्यक्रम बच्चों के भीतर प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी दोनों का भाव जागृत करते हैं।”
कॉलेज निदेशक अंकित यादव की देखरेख में कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में कॉलेज परिसर में नीम, अशोक, अमरूद, जामुन सहित विभिन्न प्रजातियों के कुल 30 पौधे लगाए गए। वहीं ‘मां के नाम एक पौधा’ संकल्प के तहत 200 छात्राओं को फलदार व छायादार पौधे वितरित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *