इश्क में और जंग में हर चीज जायज होती है। कुछ ऐसा ही मामला टीकमगढ़ से सामने आया है, जहां प्यार में पागल एक एसडीओ अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए रात 1:30 बजे उसके घर में प्रवेश किया। पति ने एसडीओ के घर में घुसते ही बाहर से ताला लगा दिया है। एसडीओ साहब अपनी महबूबा से मिलने के लिए 408 किमी की दूरी तय कर मंडला से टीकमगढ़ पहुंचे थे। पति ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया है।
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में मंडला वन विभाग के SDO को महिला कर्मचारी से रात के समय मिलना भारी पड़ गया. वो देर रात डेढ़ बजे महिला कर्मचारी के घर मिलने पहुंचे. लेकिन जैसे ही वो घर में दाखिल हुए, महिला के पति ने बाहर से ताला लगा दिया. पूरी रात एसडीओ और महिला कर्मचारी को इसकी भनक नहीं लगी. अगली सुबह जब एसडीओ घर से जाने लगे तो पाया कि बाहर से दरवाजा बंद है. दोनों दरवाजा खटखटाने लगे. जैसे ही दरवाजा खुला, सामने पुलिस खड़ी थी. पुलिस के साथ महिला कर्मचारी का पति भी खड़ा था. उसने कहा- साहब इन दोनों के बीच अफेयर है. मेरी बीवी मुझे धोखा दे रही है. मुझे इन दोनों पर पहले से ही शक था. इसलिए मैंने दोनों को रंगेहाथ पकड़ने के लिए इंतजार किया. फिर मैंने शुक्रवार को पत्नी के फोन पर SDO का मैसेज देखा कि वो उससे मिलने आ रहे हैं. फिर जैसे ही वो घर में आए तो मैंने बाहर से ताला लगा दिया. इस पर SDO बोले- मैं तो सरकारी काम से यहां महिला कर्मचारी से मिलने आया था. लेकिन रात को डेढ़ बजे ही वो महिला कर्मचारी से मिलने क्यों आए, इसका SDO जवाब न दे पाए. पुलिस फिर दोनों को थाने ले गई. लगभग एक घंटे की पूछताछ के बाद बयान दर्ज कर दोनों को छोड़ दिया गया.
पूरी रात जागता रहा पति
इसके साथ ही पति ने कहा कि इसकी भनक मुझे पहले से होने पर रात भर घर के बाहर जागता रहा, जब रात में देखा तो पत्नी और सूत्रकार घर में अकेले थे। महिला के पति राम गोपाल अहिरवार ने बताया कि जब दोनों को मकान में पकड़ लिया तो पत्नी बोली कि किसी को बताया तो अच्छा नहीं होगा। मुझे तेरे साथ नहीं रहना है, मैं आत्महत्या कर लूंगी और झूठे केस में फंसा दूंगी।
पति ने लगाए गंभीर आरोप
एसडीओ और पत्नी को घर में बंद करने वाले पति ने पुलिस थाने पहुंचकर गंभीर आरोप लगाए हैं. पति का कहना है कि उसकी पत्नी वन विभाग में पदस्थ है और उसे पति की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति मिली थी. इसके बाद 2014 में उसकी दूसरी शादी मेरे साथ हुई. आरोपी एसडीओ की पोस्टिंग भी पहले टीकमगढ़ में ही थी. यहीं पर पोस्टिंग के दौरान दोनों की जान पहचान हुई थी. इसके बाद से दोनों एक-दूसरे के संपर्क में थे. उसे इस बात का पता तब चला जब पत्नी का व्यवहार उसके प्रति बदल गया और शक होने पर जब उसने पत्नी का मोबाइल चेक किया तो चैटिंग ने सब उजागर कर दिया. मोबाइल चैटिंग के जरि ही उसे पता चला था कि शुक्रवार रात को एसडीओ घर पर मिलने के लिए आने वाले हैं. वहीं इस पूरे मामले में महिला कर्मचारी ने बताया कि उसकी विभागीय जांच चल रही है. 4 फरवरी को उसकी पेशी है, अपना जवाब बनवाने के लिए अधिकारी को बुलाया था. उसका कहना था कि काम के कारण वह लेट हो गए थे तो रात को पहुंचे थे. वहीं उसके पति ने उसे बदनाम करने के लिए यह सब किया है. बहरहाल, इस वाकया के बाद इलाके में चर्चा का बाजार गर्म है.