समृद्धि न्यूज़ लखनऊ। सरोजनी नगर विधायक डॉ.राजेश्वर सिंह ने अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स शहर और मोंटेनेग्रो के सिटीनेज में नए साल के मौके पर घटी आतंकी घटनाओं पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। विधायक ने न्यू ऑरलियन्स शहर में ट्रक द्वारा की गई रैमिंग घटना से 15 निर्दोष जानें जाने और मोंटेनेग्रो के सिटीनेज में हुए शूटिंग हमले, जिसमें नए साल के पहले दिन 10 लोग, जिनमें 2 बच्चे भी शामिल थे, मारे गए, का सोशल मीडिया पर उल्लेख करते हुए लिखा कि इन भयानक आतंकवादी घटनाओं ने खुशियों के पल को त्रासदी में बदल दिया है।
डॉ.राजेश्वर सिंह ने सवाल उठाते हुए आगे लिखा कि हम उन लोगों को कैसे सहन कर सकते हैं जो दूसरों को खुश देखकर नहीं देख सकते, जो नफरत फैलाते हैं, या जो इस प्रकार की हिंसा के सामने चुप रहते हैं? विधायक ने आतंकी घटनाओं पर राजनीतिक दलों की चुप्पी को आड़े हाथों लेते हुए आगे जोड़ा, “ऐसी घटनाओं पर चुप्पी घटना में सहभागिता के समान है। जो लोग इस बर्बरता की निंदा करने में विफल रहते हैं, वे उतने ही दोषी हैं जितने कि वे जो इसे अंजाम देते हैं।
विधायक ने राजनीतिक दलों का आह्वान करते हुए आगे लिखा है कि हमें हर प्रकार की हिंसा, इसके अपराधियों और उन नेताओं की निंदा करनी चाहिए जो इस पर बोलने का साहस नहीं रखते। अन्याय चुप्पी में ही पनपता है। हमें सभी प्रकार की हिंसा, आतंकवाद और चुप्पी के कायरता के खिलाफ एकजुट होना चाहिए। यह समय है शांति, न्याय और मानवता के लिए खड़ा होने का अब कोई बहाना नहीं, अब कोई चुप्पी नहीं! हर राजनीतिक नेता और पार्टी को इन हिंसक कृत्यों की निंदा करनी चाहिए।