शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र्र फैजबाग में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 47 मरीजों का परीक्षण चिकित्सक ने किया। फार्मासिस्ट ने मरीजों को दवायें उपलब्ध करायीं। उधर बदल रहे मौसम के दुष्प्रभाव को लेकर चिकित्सक ने मरीजों को सचेत करते हुए आवश्यक टिप्स दिये।
जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फैजबाग जहां रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 47 मरीजों की आमद रही। महिला चिकित्सक डॉक्टर कल्पना कटियार द्वारा विभिन्न बीमारियों के शिकार मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उचित परामर्श दिया गया। महिला चिकित्सक ने मरीजों को बदलते मौसम में होने वाली बीमारियों से बचने की आवश्यक जानकारियां दीं। फार्मासिस्ट वीरेंद्र राजपूत द्वारा जीवन रक्षक दवाइयां वितरित की गईं। शिविर में एलटी अलका द्वारा 13 मरीजों की शुगर आदि की जांच की गई। एएनएम निर्मला तिवारी द्वारा महिलाओं को परिवार नियोजन संबंधी आवश्यक जानकारी से अवगत कराया गया। बार्डबॉय राजेश कुमार द्वारा राजकीय कार्य में सहयोग किया गया। फार्मासिस्ट वीरेंद्र राजपूत ने बताया वर्तमान में मौसम बदल रहा है। इस बदलते मौसम में ज्यादातर लोगों को खासकर बच्चे बूढ़े तथा युवाओं को खांसी, जुखाम, बुखार की समस्याओं से पीडि़त देखा गया। उन्होंने बताया सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर जीवन रक्षक दवाइयां प्रदान की गईं। इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुआंखेड़ा में भी चिकित्सक की अनुपस्थिति में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। यहां भी लगभग आधा सैकड़ा मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। फार्मासिस्ट द्वारा जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिलसरा में भी मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में चिकित्सक वैभव यादव द्वारा 37 मरीजों को चिकित्सीय परामर्श दिया गया। एलटी लोकेंद्र कुमार द्वारा शुगर आदि की जांच की गई। आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य शिविर में एएनएम रिंकी देवी उपस्थिति रही।
कहीं चिकित्सक अनुपस्थित, तो कही फार्मासिस्ट के हवाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेला
