उन्नाव, समृद्धि न्यूज़। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में आगामी ईद उल अजहा (बकरीद) के पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने सफीपुर में पैदल गश्त कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया एस पी ने प्रतिबंधित कुर्बानी के लिए अधिकारियों को नजर बनाए रखने के लिए निर्देशित किया नई परम्परा डालने वालों के विरुद्ध कारवाही के निर्देश दिए अपराध रोकथाम के लिए जगह जगह लगे सीसीटीवी कैमरों को देख कर एसपी ने नवागत प्रभारी सुब्रत नारायण की सराहना की।
इसी के साथ पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर द्वारा थाना फतेहपुर चौरासी का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना कार्यालय, महिला हेल्पडेस्क, सीसीटीएनएस, भोजनालय एवं थाना परिसर का निरीक्षण किया गया। वहीं अभिलेखों की प्रविष्टियों को जांचा गया एवं प्रभारी निरीक्षक फतेपुर चौरासी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
एसपी ने कस्बे में किया पैदल गश्त, एफ 84 थाने का किया औचक निरीक्षण
