फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कृष्णा देवी पीजी महाविद्यालय आवास विकास लोहियापुरम की छात्राओं और शिक्षिकाओं ने माई भारत पोर्टल तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के सहयोग से चलाये जा रहे सडक़ सुरक्षा जागरुकता अभियान सप्ताह के अंतर्गत एक रैली निकाली गयी। जिसका उद्देश्य जनमानस को सडक़ की सुरक्षा के प्रति जागरुक करना था। इस दौरान कहा गया कि सबसे ज्यादा मौतें मार्ग दुर्घटनाओं से हो रही हैं। इसलिए यह अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही सभी ने बाइक चलाते समय हेलमेट तथा कार चलाते समय सीट वेल्ट का उपयोग करने की सलाह दी। साथ ही कहा गया कि सभी लोग यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें। जिससे होने वाली दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। जिला संयोजक डॉ0 ज्ञान प्रकाश सक्सेना एवं नेहरु युवा केंद्र प्रेरणा तथा सहयोग भी प्रशंसनीय रहा। छात्राओं, कॉलेज कर्मचारी एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।
छात्राओं व शिक्षिकाओं ने रैली निकाल सडक़ सुरक्षा के प्रति किया जागरुक
