वायरल वीडियो के बाद पुलिस का एक्शन
उन्नाव,समृद्धि न्यूज। अजगैन कोतवाली क्षेत्र में हाइवे पर बीते कई दिनों से स्टंट बाज युवको का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था ।जिससे पुलिस ने 6 युवको को गिरफ्तार कर 4 बाइक बरामद की है
पुलिस अधीक्षक उन्नाव दीपक भूकर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। टोल प्लाजा के पास गश्त कर रहे उपनिरीक्षक मो0 कल्लन, उपनिरीक्षक मुकुल कुमार दुबे और कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह को कुछ युवक तेज रफ्तार से खतरनाक अंदाज में बाइक चलाते दिखे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी युवकों को पकड़ लिया।
पकड़े गए युवकों में
फतेहपुर के गाजीपुर निवासी निहाल उर्फ शानू (24), कानपुर के जूही पुरनपुरवा निवासी ऋषभ शर्मा (23), चंद्र नगर निवासी अर्जुन कश्यप (20), किदवईनगर निवासी परवेज (20) और वेदांश कुमार तथा आईटीआई गेट निवासी शिवम गौड़ (20) शामिल हैं।
पुलिस ने चार बाइकें सीज कीं। सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।