उन्नाव,समृद्धि न्यूज। सफीपुर थाना क्षेत्र के पावा अतहा मार्ग के मध्य पखरौरा मोड के समीप सड़क किनारे खंती में अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा ।
सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव अतहा निवासी शिवप्रसाद 55 वर्ष पुत्र खेम्मन का शव अतहा पावा मार्ग के मध्य खंती में पड़ा ग्रामीणों ने देखा। जिसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों के अनुसार मृतक काफी दिनों से बीमार चल रहा था।वह घर में अकेला ही रहता था ।मृतक की पत्नी की लगभग 22 वर्ष पहले मौत हो चुकी थी। इकलौता पुत्र ज्ञानेंद्र गैर जनपद में रहकर मजदूरी करता है।
इस संबंध में चौकी प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है ।मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका पीएम के बाद पुष्टि हो जाएगी।