छात्र-छात्राओं ने कैम्प में सीखी कलाओं का किया प्रदर्शन
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। नगर के सीपी विद्या निकेतन में 18 मई से शुरू हुए समर कैंप का समापन समारोह धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय प्रबंध निदेशक डॉ0 मिथिलेश अग्रवाल, प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्र, महेश गुप्ता, संजीव गुप्ता, रजनी गोयल ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में बच्चों ने समर कैम्प में सीखी कलाओं का प्रदर्शन किया। बच्चों ने देश भक्ति गीतों, शास्रीय सांगीत, बांगाली नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की जमकर तालियां बटोरी। विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य दीपक कुमार जैना ने अपने भाषण में आए हुए आगंतुकों का आभार प्रदर्शित किया। तथा समर कैंप के आयोजन पर प्रकाश डाला। प्रबंध निदेशक डॉ0 मिथिलेश अग्रवाल ने कहा कि सीपी शिक्षण संस्थान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारना और उन्हें अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराना है, ताकि वे भी मुख्य धारा से जुड़ सकंे। प्रधानाचार्य आरके वाजपेई ने आगंतुकों का आभार प्रदर्शित किया।
सीपी विद्या निकेतन में चल रहे समर कैम्प का समापन
