कमालगंज, समृद्धि न्यूज। टेंपो चालक ने लापरवाही से चलाते हुए सफाईकर्मी के टक्कर मार दी। जिससे सफाईकर्मी गम्भीर रुप से घायल हो गया। उसे पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार कमालगंज इंद्रा नगर निवासी रामवीर पुत्र जगदीश जो की फतेहगढ़ विकास भवन के डीपीआरओ ऑफिस में सफाईकर्मी है। फतेहगढ़ से डियूटी समाप्त कर जब वह वापस आ रहा था, तभी भोजपुर कुतुबपुर बघार नाला के निकट टेंपो चालक ने बाइक में लापरवाही से टक्कर मार दी। जिससे रामवीर गंभीर रूप से घायल हो गया एवं दो जगह से उसका पैर टूट गया। वहीं सूचना मिलने परिजन मौके पर पहुंचे एवं मौके से टेंपो की नंबर प्लेट बरामद कर ली जो टूटकर गिर गई थी। वहीं मौका पाकर टेंपो चालक टेंपो लेकर मौके से फरार हो गया। 108 एंबुलेंस से गंभीर रूप से घायल हुए रामवीर को कमालगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां हालत गम्भीर होने पर लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।