किसानों के गन्ने का बकाया 3 करोड़ 94 लाख भुगतान मिल ने किया

मिल प्रशासन ने की 36 घंटे के लिए मिल में क्लीनिंग करने की घोषणा
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। चीनी मिल में 2 हजार 1 सौ 66 किसानों का करीब 3 करोड़ 94 लाख का भुगतान मिल प्रशासन ने कर दिया है। अब तक 4 लाख 42 हजार कुंतल गन्ने की पेराई हो चुकी है। मिल प्रशासन ने 36 घंटे के लिए मिल में क्लीनिंग की घोषणा की है। जीएम ने किसानों से इस दौरान गन्ना न लाने की अपील की है।
दि किसान सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र को चालू हुए करीब सवा महीना हो गया है। पिछले पेराई सत्र अपेक्षा इस बार पेराई में तकनीकी खराबी कम आड़े आई। इस कारण पेराई कार्य जारी रहा। यदि अब तक आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो अभी तक करीब 4 लाख 42 हजार कुंतल गन्ने की पेराई हो चुकी है। मिल प्रशासन ने 9 दिसंबर तक 2 हजार 1 सौ 66 किसानों का करीब 3 करोड़ 94 लाख का का भुगतान कर दिया है। कहा जा सकता है कि एक माह का भुगतान किसानों का बकाया है। हालाकि पिछले सत्र से भुगतान की स्थिति अच्छी है। इधर लगातार गन्ना पेराई होने से पुरानी मशीनों को देखते हुए मिल प्रशासन ने शुक्रवार से 36 घंटे के लिए मिल में क्लीनिंग की घोषणा की है। इस समय में मिल के कर्मी मशीनों की मरम्मत के साथ ही साफ सफाई करेंगे। जीएम कुलदीप सिंह ने क्लीनिंग के समय तक गन्ना न लाने की अपील की है। इसके बाद गन्ना लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *