Headlines

कारखाने की दीवार में नकब लगाकर हजारों की नकदी व सामान चोरी

शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। कारखाने की दीवार में नकबू लगाकर चोरों ने हजारों की नकदी व सामान चोरी कर लिया। पीडि़त कारखाना स्वामी के अनुसार पिछले महीने भी अज्ञात चोरों ने इसी तरह चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कुइयांसंत निवासी कारखाना स्वामी रतन शर्मा पुत्र पूर्व प्रवक्ता सहदेव प्रसाद शर्मा का फैजबाग चौराहे पर कारखाना है। बीते दिवस की रात्रि अज्ञात चोर जो छत के सहारे अन्दर दाखिल हुए और नकब लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।ृ उन्होंने बताया 2 दिन पूर्व रिश्तेदारी कन्नौज गए थे। शुक्रवार की शाम 3 बजे जब वापस लौटे, तो कारखाने का दरवाजा खोला तो अंदर समान बिखरा हुआ था। अज्ञात चोरों ने पीछे की दीवार में नकब लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना के बाद तमाम लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। उन्होंने बताया अज्ञात चोर गोलक में रखी लगभग 20000 की नगदी, 10 डिब्बे मोबाइल तथा कॉपर की केबिल चुरा ले गए। उन्होंने बताया घटना की सूचना देने जब चौकी गया, तो वहां कोई नहीं था। फिलहाल चोरी की घटना से पुलिस को अवगत करा दिया गया है। कारखाना स्वामी रतन शर्मा ने बताया इससे पूर्व में भी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। उस वक्त अज्ञात चोर अल्टीनेटर से हजारों रुपए का कीमती तार निकालकर ले गए थे। उन्होंने बताया अज्ञात चोर मशीनरी खोलने के यंत्र छोड़ गए। उन्होंने आशंका जाहिर की हो सकता अज्ञात चोर जिस वक्त चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हो उस वक्त खटपट होने की आहट मिली हो और वो भाग गए हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *