कमालगंज, समृद्धि न्यूज। घर के बाहर खड़ी शिक्षक की कार में संदिग्ध हालत में आग लग गयी। जिससे कुछ ही देर में कार धू-धूकर जल गयी। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
जानकारी केेेेे अनुसार थाना कमालगंज क्षेत्र के मोहल्ला गांधी नगर निवासी संजय गुप्ता शिक्षक हैं। वह शनिवार को कार से विद्यालय गये थे। विद्यालय से वापस आकर उन्होंने कार को घर के निकट खड़ा कर दिया था। रविवार को उन्हें कार में आग लगने की सूचना मिली। जब तक संजय गुप्ता मौके पर पहुंचे तब तक कार आग से जलकर राख हो गयी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाँच पड़ताल की, लेकिन यह पता नहीं चला की आग कैसे लगी। वहीं परिजन भी घटना को संदिग्ध मान रहे हैं।
घर के बाहर खड़ी शिक्षक की कार धू-धूकर जली
