नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। खंड शिक्षा अधिकारी ने कार्यालय पर अपार आईडी एक्टिवेट करने के लिए शिक्षकों की बैठक बुलायी। जिसमें शिक्षकों को दिशा निर्देश दिये गये।
नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र के खंड शिक्षा कार्यालय पर शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा ने शासनादेश के अनुसार शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों द्वारा अपार आईडी बनाने के लिए शिक्षकों की बैठक बुलायी। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी ने निर्देशित करते हुए बताया की अपार आईडी बनाने के लिए 5 फरवरी तक का समय है। इस बीच सभी शिक्षक अपार आईडी बनाने का कार्य अपने स्तर पर करें। जिसमें परिषदीय विद्यालयों तथा सहायता प्राप्त सरकारी, अद्र्ध सरकारी सभी तरह के विद्यालयों के संचालकों तथा प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया जाता है कि वह 5 फरवरी तक अपार आईडी बनाकर छात्र-छात्राओं का डाटा सरकार को उपलब्ध करायें। वहीं छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को भी निर्देशित करते हुए बताया कि वह शिक्षकों का सहयोग करें और सभी अभिभावक आधार कार्ड बनवाने के लिए छात्र-छात्राओं के जन्म प्रमाण पत्र सहित सभी दस्तावेज अपने विद्यालय के परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को उपलब्ध करायें। प्रधानाध्यापकों के माध्यम से आए दस्तावेज खंड शिक्षा कार्यालय पर उपलब्ध कराई जाएं, जिससे आधार कार्ड से वंचित छात्र-छात्राओं को आधार कार्ड की सुविधा मुहैया कराई जा सके। ऐसे ही कई दिशा निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों को दिए। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा, शिक्षक सैय्यद आसिफ अली, शालिग्राम गंगवार, ओंकार सिंह, रोहित द्विवेदी, आशीष यादव, प्रशांत कटियार, ओम प्रकाश सिंह सहित क्षेत्र के दर्जनों शिक्षक शिक्षिकायें बैठक में मौजूद रहे।
अपार आईडी एक्टिवेट करने के लिए शिक्षकों की बुलायी बैठक
