पुलिस ने शिक्षक समेत पांच आरोपियों पर पर दर्ज किया मुकदमा, जांच शुरु
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिले में अब गुंडा माफियाओं को कानून का खौफ नहीं रहा है जिसके चलते आए दिन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि पुलिस अपराधियों पर शिकंजा लगातार कस रही है।
बताया जा रहा है कि थाना अमृतपुर क्षेत्र के गांव पिथनापुर निवासी सुन्दरम चौहान ने दर्ज कराएं गये मुकदमे में कहा कि उनके पिता सुनील कुमार चौहान व माँ किरन लता घर के बाहर थीं। पिता के पास बच्चे पढऩे के लिए आये थे। उसी दौरान गाँव के राजीव पुत्र धनपाल की गाय उनके दरवाजे पर आ गयी। जब पीडि़त के पिता सुनील कुमार ने कहा कि गाय को हटा लो, बच्चे पढ़ रहे हैं। यह बच्चों को घायल कर देगी। इस पर गुस्साये युवक राजीव घमकी देते हुए चला गया। बुधवार शाम 4.20 बजे राजीव अपने भाई विवेक (शिक्षक) व विपिन पुत्र धनपाल व सूर्यांश उर्फ शिव पुत्र विपिन व रोहित उर्फ कृष्णा पुत्र संजीव उर्फ बबलू लाठी-डंडों व धारदार हथियार से लैस होकर आया तथा दबंग आरोपी जबरन घर में घुस गये व सुनील कुमार के साथ मारपीट करने लगे। जब पीडि़त की माँ किरनलता बचाने दौड़ीं, तो आरोपी रोहित नें उन्हें गिराकर फोन छीन लिया। रोहित से घक्का मुक्की कर खुद को बचाया। राजीव ने सुनील कुमार पर चाकुओं से जानलेवा हमला किया तो किरनलता नें बीच में आकर उनका बचाव किया, तो उनके हाथों में चाकू लग गये। जिससे वह लहुलुहान हो गयी। हमलावरों की संख्या अधिक होने पर सुनील व किरन लता जब कमरे की तरफ भागे, तो सभी आरोपी कमरे में घुस गये और मारपीट की तथा कमरे में रखा कीमती सामान तोड़ डाला। सुन्दरम नें दर्ज कराए मुकदमे में कहा में कहा है कि घर में रखी डेसिंग टेबिल में उनकी पत्नी की सोने की चेन, 245 रूपये रखे थे अब वह गायब हैं। सुन्दरम ने शक जताया है कि आरोपियों नें ही यह सामान गायब किया है। आरोपी रोहित व सूर्यांश शातिर किस्म के अपराधी हैं। घटना की सूचना पाते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस को देख अन्य आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस ने आरोपी राजीव व विपिन पुत्र धनपाल को दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़े गए दो आरोपी राजीव व विपिन पुत्र धनपाल का शांतिभंग में चालान किया गया।
एक आरोपी एसडीएम न्यायालय से फरार
अमृतपुर। पत्रकार के माता-पिता के साथ लूटपाट व हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी रोहित उर्फ कृष्ण पुत्र संजीव उर्फ बबलू का घटना के बाद असलाह के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जबकि जानकारी के मुताबिक उसके नाम कोई भी लाइसेंस नहीं है। अब सवाल उठता है कि अब अपराधियों में कानून का भय दिखाई नहीं दे रहा है। पुलिस को देखकर आरोपी विवेक कार छोडक़र अपने गुर्गों के साथ फरार हो गया। पुलिस ने जब दोनों युवकों का शान्तिभंग में चालान कर दिया तथा पुलिस दोनों को लेकर उप जिलाधिकारी न्यायालय पहुंची, तो तहसील परिसर में मौजूद आरोपी विवेक मौके से अपनी गाड़ी छोड़क़र फरार हो गया। थानाध्यक्ष मिनेश पचौरी ने बताया कि हत्या के प्रयास समेत कई सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।