सभी ऑटो, ई-रिक्शा आदि चालक अपना नाम, मोबाइल नम्बर फोटो पहचान हेतु करें चस्पा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष के निर्देश पर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कई बिन्दुओं पर चर्चा की गई साथ कई निर्णय लिये गये।
जनपद में ई-रिक्शा, ओला कैब, आटो, टैम्पो आदि पर वाहन चालक का नाम, मोबाइल नम्बर, फोटो युक्त ड्रायविंग लाइसेन्स पहचान हेतु चस्पा करने एवं टैक्सी वाहनों में चाइल्ड लॉक की सुविधा हटाने हेतु सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए गये। जनपद में निर्जन स्थलों, बालिका विद्यालयों, ग्रामीण क्षेत्र में संचालित विद्यालयों एवं समस्त कस्तूरबा बालिका विद्यालयों में सीसीटीवी आदि की समुचित व्यवस्था कराये जाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को परिपालन हेतु निर्देश दिए गये। महिलाओं के आवागमन हेतु चिन्हित सार्वजनिक स्थलों बस स्टॉप, पार्क, बाजार, शापिंग मॉल्स, चूड़ी वाली गली फतेहगढ़ आदि स्थानों पर पुलिस गस्त की संख्या बढ़ाये जाने जाने हेतु पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर को कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जनपद में प्रत्येक थानान्तर्गत अवांछित तत्वों की पहचान कर उन पर कड़ी निगरानी रखी जाए व उनके क्रियाकलापों पर नियमित रूप से सतर्क दृष्टि रखने हेतु महिला एसओजी टीम गठित कर कार्यवाही किए जाने हेतु पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर को कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जनपद में महिला अपराधों की रोकथाम हेतु विशेष पुलिस बल जिसमें महिला पुलिस अधिकारी सम्मिलित हों, का गठन कर सम्पर्क नम्बर 1090, 112, 102, 108, 181, 1076, 1098 सार्वजनिक स्थलों पर अंकित कराये जाने हेतु पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर को कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर, महिला थानाध्यक्ष, जिला विद्यालय निरीक्षक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी उपस्थित रहे।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला एसओजी बनायी जाये टीम: डीएम
