नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। सदियों पुरानी गली में जलभराव से त्रस्त नागरिकों ने अधिशासी अधिकारी से सडक़ बनवाये जाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 के मोहल्ला किदवई नगर के गांव नगला बारंग निवासी ग्रामीण पंकज कुमार पुत्र जयवीर सिंह ने दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके घर से मंदिर तक जाने वाले गली में काफी जल भराव होता है। जिसके चलते मंदिर में जाने वाले श्रद्धालुओं को जल भराव से होकर गुजरना पड़ता है। कई बार नगर पंचायत के सभासद आकाश कुमार से सडक़ बनवाए जाने की मांग की, लेकिन अभी तक ग्रामीणों को जल भराव की समस्या से निजात नहीं मिली। तब जाकर ग्रामीणों ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर गली में जल भराव से मुक्ति दिलाए जाने की मांग की। वहीं अधिशासी अधिकारी अखिलेश कुमार ने जल्द जल भराव की समस्या से निजात दिलाए जाने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया।
जल भराव से त्रस्त ग्रामीणों ने ईओ से सडक़ बनवाने की मांग
