ज्ञापन लेकर जिलाधिकारी तक पहुंचाने का दिया आश्वासन
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय ज्ञापन देने जा रहे भारतीय किसान यूनियन स्वराज के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक लिया। बाद में कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
जानकारी के अनुसार कस्बा नवाबगंज स्थित भारतीय किसान यूनियन स्वराज गुट के जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा अपने साथियों के साथ बीते दिनों नगर पंचायत क्षेत्र में तहसीलदार द्वारा नापजोक कर बनवाये गये चकरोड को तहसीलदार द्वारा अवैध तरीके से नापजोक करने का आरोप लगाकर कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन देने जा रहे थे। जिसकी जानकारी थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी को जैसे ही मिली, वैसे ही थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी ने तत्काल प्रभाव से कस्बा इंचार्ज को पुलिस बल के साथ जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा के आवास पर तैनात कर उनको रोक दिया गया, लेकिन उनकी मांग लगातार जिलाधिकारी कार्यालय जाने की थी। जिस पर थाना पुलिस ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तहसीलदार कायमगंज विक्रम सिंह चाहर को ज्ञापन सौंपा तथा उनसे वार्ता की गई, लेकिन कार्यकर्ताओं के मुताबिक बीते एक सप्ताह पूर्व वह ज्ञापन देने जा रहे थे। जिसमें मौके पर आए नायब तहसीलदार सृजन कुमार ने चकरोड का निर्माण कार्य रुकवा दिया था। तब से निर्माण कार्य रुका हुआ चल रहा है। तहसीलदार कायमगंज विक्रम सिंह चौहान ने उनका ज्ञापन ले लिया और बताया कि वह रिपोर्ट जिला अधिकारी को भेज देंगे। जिला अधिकारी जो भी निर्णय करेंगे वह सभी को मान्य करना पड़ेगा। यह बात सुन सभी कार्यकर्ता जो धरना देने जाने वाले थे, आंदोलन को स्थगित कर दिया। इस मौके पर तहसीलदार कायमगंज विक्रम सिंह चाहर, कस्बा इंचार्ज दरोगा गिरीश चंद्र आदि पुलिस बल तथा भारतीय किसान यूनियन स्वराज के जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, पप्पू राठौर, बसंत कुमार, शंकर बाथम, रणवीर बाथम, डिंपल सक्सेना सहित लगभग दो दर्जन कार्यकर्ता मौजूद रहे।
डीएम को ज्ञापन देने जा रहे भाकियू (स्वराज गुट) कार्यकर्ताओं को तहसीलदार ने रोका
