फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अभियुक्त द्वारा जेलर को रुपए न देने अभियुक्त के साथ की गयी मारपीट के मामले में अभियुक्त ने न्यायाधीश से शिकायत की।
जानकारी के अनुसार अभियुक्त विकास सक्सेना ने कारागार से न्यायालय में पेश होकर एक प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें कहा कि उसके साथ जिला कारागार के जेलर द्वारा रुपये न देने के कारण मारपीट की गयी है तथा उसे धमकी दी गयी है कि उसे जेल में मोबाइल रखने के आरोप में झूठा फंसाकर सजा कराकर तथा जेल में उसे मार-मारकर रखेंगे। इस दौरान उसके काफी चोटें आयी हैं। उसने तीन दिनों से खाना भी नहीं दिया गया है। अभियुक्त का चिकित्सीय परीक्षण कराकर जेलर के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की गयी है।