फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पांचाल घाट स्थित मेला रामनगरिया में अब भी संतों का आना जारी है। बीते दिन कई संतों ने पहुंचकर मेले में कल्पवास करने के लिए झोपड़ी आदि बनायी। संतों का कहना है कि वह मां भागीरथी के तट पर एक माह रुककर मां गंगा की पूजना अर्चना करेंगे।
मेला रामनगरिया का उद्घाटन १३ जनवरी को होगा। मेले में अब भी कल्पवासियों व साधु संतों का आना जारी है। कई संत अपना ठौर ठिकाना बनाने में लगे हैं। जिससे वह एक माह रुककर विधिवत पूजा अर्चना कर सकें। हालांकि अधिकांश लोग मेले में झोपड़ी आदि डाल चुके हैं और पूजा पाठ कर रहे हैं। मेले में कल्पवास कर रहे कल्पवासियों व साधु संतों का कहना है कि मेले में अब भी काफी अव्यवस्थायें हैं। जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साधु संतों व कल्पवासियों ने जिला प्रशासन से मेले में व्यवस्थायें दुरुस्त कराने की मांग की है। साथ ही अलाव जलवाने की भी मांग की है। जिससे भीषण सर्दी से बचा जा सके।