प्रिटिंग और क्वालिटी में किया गया बदलाव, हाथ से नहीं जा सकेगा फाड़ा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का फर्जी अंकपत्र तैयार तैयार करने वालों के मंसूबों पर पानी फिर जायेगा। यू.पी. बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने वर्ष 2025 की परीक्षा के बाद दिये जाने वाले अंकपत्रों को लेकर बड़े बदलाव की कार्ययोजना को अमली जामा पहनाया है। उसमें अंक पत्रों का आकार प्रकार दोनों बदल जायेगा।
शिक्षा सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ए-फोर आकार के नान टियरवेल (न फटने वाला) पेपर पर तैयार किये जाने वाले अंक पत्र को फाड़ा नहीं जा सकेगा। पानी में भींगने पर भी अंकपत्र खराब नहीं होगा। दीमक इसे नष्ट नहीं कर सकेगी। परीक्षार्थी का रोल नंबर अंकों के साथ-साथ पहली बार शब्दों में भी लिखा जायेगा। बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल व इंटर के कुल 54 लाख 38 हजार 597 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इस बार सभी को बड़े आकार का ऐसा अंक पत्र दिया जायेगा जिसे तमाम कोशिशों के बावजूद हाथ सेेे फाड़ा नहीं जा सकेगा। बरसात में भींगने से भी यह नष्ट नहीं होगा। अभी तक अंक ए-फोर साइज से छोटे आकार का होता था। अंक पत्र छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। इसलिए बोर्ड द्वारा इसेेे ऐसा बनाया जा रहा है। जो कभी नष्ट नहीं होगा।