हाईटेंशन लाइन से मंदिर में खड़े विशाल पीपल के पेड़ में लगी आग

करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। पीपड़ के पेड़ में हाईटेंशन लाइन का तार छू जाने से आग लग गयी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी। फायर ब्रिगेड ने जेसीबी मशीन से आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार कस्बा नवाबगंज के मंझना रोड पर सैकड़ों वर्ष पुराना ब्रह्मदेव मंदिर बना हुआ है। वहीं पर सैकड़ों वर्ष पुराना पीपल का पेड़ खड़ा है। जहां पर कस्बावासी तथा क्षेत्रवासी अपनी श्रद्धा के अनुसार भजन कीर्तन तथा पूजा पाठ करते हैं। यहां पर कई पुजारियों ने रहकर पूजा अर्चना की। विशाल पीपल का पेड़ होने के कारण इसकी टहनियां कई बार पुन: टूट चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद पीपल का आकार कम नहीं हुआ। इसी पीपल के पेड़ में बिजली विभाग द्वारा हाईटेंशन लाइन के तार बांध दिये गये थे। आज हाईटेंशन लाइन का एक तार पीपल के पेड़ में टच हो गया और उसमें आग लग गई। जब इसकी सूचना थाना पुलिस को मिली, तो थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी, कस्बा इंचार्ज दरोगा गिरीश चंद्र भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में लग गए, लेकिन किसी तरह आग पर काबू नहीं पाया गया। वहीं मंझना रोड निवासी रामसेवक सक्सेना, दुष्यंत कश्यप तथा नयागनीपुर निवासी चांद मोहम्मद ने समरसेबिल चलाकर पाइप से आग बुझाने में लग गए, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया। तब थाना अध्यक्ष ने फतेहगढ़ से दमकल गाड़ी बुलवायी। करीब एक घंटे पानी डालने के बाद भी पीपल के पेड़ से लपटें निकलती रहीं। तब तक भारी संख्या में पेड़ जल चुका था। वहीं नगर पंचायत से बिजली सही करने वाली गाड़ी से नगर पंचायत के कर्मचारियों ने भी ऊपर चढक़र आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन किसी भी तरह आग पर काबू नहीं पाया गया और पेड़ धू-धूकर जलने लगा। फायर ब्रिगेड ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पा पाया। फायर टैंकर के प्रेशर से जला हुआ पीपल का वृक्ष मंदिर की छत पर गिरा। जिससे हनुमान मंदिर के छत से छज्जा टूट गया। वहीं दमकल कर्मियों ने छत पर चढक़र मंदिर के ऊपर से पेड़ पर पानी चलाया। तब कहीं जाकर आग बुझ पाई। इस मौके पर थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी, कस्बा इंचार्ज दरोगा गिरीश चंद्र, हेड कांस्टेबिल गणेश शंकर, नीरज यादव, सौरभ शर्मा, अक्षय कुमार, अरविंद सिंह के अलावा कस्बे के दुष्यंत कश्यप, अरविंद प्रताप, सुखवीर सिंह फौजी, दिनेश शाक्य, डॉ0 धर्मेंद्र सिंह यादव सहित तमाम संभ्रांत व्यक्ति तथा ग्रामीणों के मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *