एडीओ बोले जांच कर की जायेगी कार्यवाही
राजेपुर, समृद्धि न्यूज। केंद्र व राज्य सरकार ने भले ही सफाई कर्मियों की फौज खड़ी करने के साथ स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पैसा पानी की तरह बहा रही हो, लेकिन भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे सफाईकर्मी तथा संबंधित अधिकारी सरकार की मंशा पर पानी फेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वानगी के तौर पर कस्बा राजेपुर ब्लॉक मुख्यालय के गांव की गलियों में कचरा की भरमार होने से संक्रमित बीमारी फैलने की प्रबल आशंका है। जिससे ग्रामीण भयभीत हैं। ब्लॉक मुख्यालय कस्बा राजेपुर की यह हालत है, तो ग्रामीण अंचलों की क्या हालत होगी। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है। इसके लिए ग्रामीणों ने कई बार ब्लॉक मुख्यालय पर शिकायत की। इसके बावजूद किसी जिम्मेदार ने इस तरफ आंख उठाकर देखना भी उचित नहीं समझा, जबकि एडीओ अजीत पाठक कई बार सफाई कर्मियों को हिदायत दी कि यदि किसी गांव में गंदगी पाई गई, तो संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। एडीओ के आदेश को ठेंगा पर मारने वाले सफाईकर्मी के बावत जब एडीओ से पूछा गया तो उन्होंने कहा जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।