हनीमून मनाने पत्नी के साथ गये थे मेघालय
समृद्धि न्यूज। शादी के बाद हनीमून में पर गए इंदौर के राजा और सोनम की तलाश कर रही टीम को डबल डेकर रूट पर एक शव मिला था। इसकी पहचान की गई। परिवार वालों ने शव की पहचान राजा के रूप में की है। शव को खाई से ऊपर लाया गया है। शव का हुलिया राजा से मिल रहा था, लेकिन पुलिस अफसरों ने शव की पुष्टि परिजनों से कराई है।
मध्य प्रदेश के इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी पिछले 11 दिनों से लापता थे। दोनों ही हाल ही में शादी करने के बाद हनीमून मनाने गए थे। दोनों की आखिरी लोकेशन शिलॉन्ग में जिस जगह पाई गई थी वहां से कुछ दूरी पर राजा की डीकंपोज्ड लाश मिली है। दोनों की तलाश शिलॉन्ग पुलिस और इंदौर से पहुंचे परिजनों द्वारा की जा रही थी। अब इस मामले में एक दर्दनाक मोड़ आ गया है, बताया जा रहा है कि जहां राजा की लाश मिली है वह जंगली इलाका है। राजा की लाश सड़ी गली हालत में मिली है। बॉडी की हालत इतनी खराब है कि उसकी पहचान करना भी मुश्किल हो रहा है। इंदौर में रहने वाले उनके भाई सूरज रघुवंशी ने राजा के दाहिने हाथ पर लिखे नाम के निशान से शव की पहचान की है। शिलॉन्ग पुलिस ने जब शव मिलने की सूचना दी तो परिजनों को शव का एक छोटा वीडियो भी भेजा गया।् जिससे पहचान की पुष्टि हो सकी। राजा और सोनम शादी के बाद 23 मई को इंदौर से हनीमून मनाने शिलांग गए गए थे, लेकिन लापता हो गए थे। उनकी खोजबीन दस दिनों से एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस कर रही थी। किराए पर लिया गया स्कूटर और उनके बैग पुलिस को मिले थे। चार दिन तक उनका पता नहीं चलने के बाद सीएम मोहन यादव ने मेघालय के सीएम से फोन पर चर्चा की थी। इसके बाद बचाव अभियान ने तेजी पकड़ी थी। फिलहाल, सोनम को ढूंढने के प्रयास जारी हैं। रेस्क्यू टीम के अलावा अब सेना भी सर्च ऑपरेशन चला रही है और ड्रोन कैमरों से आसपास के इलाकों में तलाशी की जा रही है। मृतक राजा रघुवंशी की किराए की एक्टिवा और कपड़ों का बैग जहां मिला था, उससे लगभग 25 किलोमीटर दूर उनका शव मिला है।
11वें दिन बाद मिला शिलॉन्ग में गायब हुए इंदौर के राजा का शव, पत्नी की तलाश अब भी जारी
