रायबरेली हरचंदपुर में एक अनोखी शादी ने लोगों का ध्यान खींचा। मरूल्ला का पुरवा गांव के राम आधार यादव के बेटे संजय कुमार ने आधुनिक वाहनों की जगह बैलगाड़ी से बारात निकाली। दूल्हा संजय कुमार पंडित का पुरवा मजरे अजमत उल्लागंज गांव में बद्री प्रसाद यादव की बेटी सपना यादव से शादी रचाने पहुंचे। बैलगाड़ी पर सजी बारात को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए। कई लोगों ने इस अनूठे दृश्य की सेल्फी ली और वीडियो बनाए। दूल्हे ने बताया कि उनके पिता की इच्छा थी कि वे भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाएं। इसी कारण उन्होंने फॉर्च्यूनर, मर्सिडीज या इनोवा जैसी लग्जरी गाड़ियों की बजाय बैलगाड़ी चुनी।
अनोखी शादी बैलगाड़ी से बारात लेकर पहुंचे दुल्हे राजा
