उन्नाव, समृद्धि न्यूज़। औरास थाना क्षेत्र के कुंवरखेड़ा गांव में चूल्हे की चिंगारी से छप्पर में आग लग गई। आग की लपटें तेज होने के चलते तीन घरों तक पहुंच गईं। इससे चार लोगों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। घटना को देख ग्रामीणों ने निजी संसाधन से आग पर काबू पाया।
औरास थानाक्षेत्र के कुंवरखेड़ा गांव निवासी बद्री मौर्य की बेटी ज्योति दोपहर मे चूल्हे पर खाना बना रही थी। तभी आग की चिंगारी छप्पर में लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हुईं और गृहस्थी जलने के साथ पड़ोसी डोरी के घर तक पहुंच गई। उसके यहां भी गृहस्थी के सामान के साथ गेहूं बेचकर रखी 25 हजार की नकदी जल गई। इसी के साथ इंदल के घर तक आग पहुंचने से उसकी 50 हजार की नकदी और गृहस्थी का सामान जल गया। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन उसके पहुंचने से पहले निजी संसाधनों से आग पर काबू पा लिया गया। ग्राम प्रधान रवि ने हसनगंज एसडीएम प्रज्ञा पांडेय को सूचना दी। लेखपाल अनिल गौड़ ने नुकसान का आकलन किया। बताया कि रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम को रिपोर्ट दी जाएगी।