बदमाशों ने सर्राफा मुनीम को गोली मारकर पांच लाख लूटे, फैेली दहशत

कार से आये थे बदमाश, थाने से कुछ दूरी पर घटी घटना, एसपी मौके पर पहुंचे
राजेपुर, समृद्धि न्यूज। सर्राफा व्यवसाय के मुनीम को गोली मारकर कार सवार बदमाशों ने एक लाख ७० हजार रुपये की नगदी सहित पांच लाख लूटकर फरार हो गये। इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गयी। घटना स्थल पर जाम लग गया। काफी देर बाद पुलिस के पहुंचने से व्यापारी व स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार थाना राजेपुर के ग्राम करनपुर दत्त निवासी ६० वर्षीय रामऔतार उर्फ कल्लू पुत्र रामदयाल राजेपुर कस्बा स्थित शिवा ज्वैलर्स पर मुनीम के पद पर कार्य करते हैं। शनिवार सायंकाल दुकान बंद कर वह बाइक से जा रहे थे। पीछे दुकान मालिक शिवा बैठे थे। उनके पास थैला था। नकदी व जेवरात बाइक की डिग्गी में रखे थे। जिसमें एक लाख ७० हजार रुपये की नगदी व तीन लाख कीमत के जेवरात रखे थे। जैसे ही वह हिन्दुस्तान धर्मकांटा के निकट पहुंचे, तभी कार में सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और थैला छीन लिया। जब उसमें कुछ नहीं मिला, तो बाइक की डिग्गी की तलाशी ली। जिसमें रखी नकदी व जेवरात लूट लिये। मालिक का मोबाइल भी छीन लिया। इस दौरान बदमाशों से हाथापायी भी हुई। विरोध करने पर जान से मारने की उद्देश्य से बदमाशों ने गोली चला दी, जो मुनीम रामऔतार की जांघ में लग जाने से वह घायल हो गये। रामऔतार ने चिल्लाना शुरु कर दिया। बदमाश नगदी व जेवरात लेकर अमृतपुर की ओर फरार हो गये। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल राजेपुर थाने के निकट होते हुए भी थानाध्यक्ष योगेन्द्र सोलंकी काफी देर से पहुंचे, तब तक जाम लग चुका था। घायल मुनीम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

जहां से हालत से बिगडऩे पर लोहिया रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी व सीओ ने पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली और सीएचसी पहुंचकर घायल मुनीम से भी जानकारी ली। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की इसमें बहुत बड़ी लापरवाही है। लोहिया अस्पताल में घायल मुनीम ने बताया कि कार सफेद रंग की बिना नंबर की थी। उसे एक दिन पहले भी उसी स्थान पर खड़ा देखा था। कार में चार लोग सवार थे। तीन गोली चलायीं। मुनीम ने यह भी बताया कि जो जेवर बदमाश लूट ले गये उसमें मेरे परिवार की भी गांठी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *