जांच करने गये राजस्व निरीक्षक को ग्रामीणों ने लाठी-डंडे लेकर घेरा

मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस को दी तहरीर
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। उपजिलाधिकारी कायमगंज द्वारा पारित निर्णय के क्रम में मौके पर राजस्व निरीक्षक व क्षेत्रीय लेखपाल पहुंचे तो दबंग गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर अमादा हो गये और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। अपने को घिरा देख राजस्व निरीक्षक ने थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों अधिकारियों को वहां से निकाला। पीडि़त राजस्व निरीक्षक ने घटना के संबंध में नामदर्ज लोगों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है।
पीडि़त राजस्व निरीक्षक रामेन्द्र मौर्य पुत्र गुलजारी लाल ने थाना नवाबगंज पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि उपजिलाधिकारी कायमगंज के द्वारा रामऔतार बनाम होतीराम आदि अन्तर्गत धारा २४ उ0प्र0 रा0स0 २००६ मौजा बरतल परगना में पारित निर्णय २२ जुलाई का मौके पर अनुपालन करते समय उपस्थित सतीश चन्द्र पुत्र खेमकरन, राजेश पुत्र सतीशचन्द्र, रामसिंह, विश्वनाथ पुत्र रामकरन, हंसराम, बसंतराम, विश्राम सिंह पुत्रगण तुलसीराम, सुरेन्द्र, पिन्कू, रिंकू पुत्रगण हरिश्चन्द्र, शंकर पुत्र विश्राम सिंह, रुप पुत्र अमरपाल निवासीगण ग्राम दौलतपुर गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर अमादा हो गये और सरकारी कार्य में बाधा डाली। उक्त व्यक्तियों द्वारा मौके पर अपने घर की महिलाओं को लाठी-डंडे लेकर बुला लिया और मुझे घेर लिया। इसके बाद मेरे द्वारा फोन से नवाबगंज पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर आयी तब मैैं वहां से निकल पाया। मेरे साथ क्षेत्रीय लेखपाल के साथ ग्रामवासी भी मौजूद रहे। उपरोक्त लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *