बसंत पंचमी पर मौसम हुआ सुहाना, खूब उड़ी पतंगें

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बसंत पंचमी पर्व पर शहर में पूजा अर्चना के साथ दूसरे दिन भी पतंगबाजी हुई। पतंगबाज सुबह से ही छत पर चढ़ गये और पतंगें उड़ायी। दो दिन का त्योहार पडऩे से पतंग उड़ाने वाले लोगों के चेहरों पर रौनक दिखी। अधिकांश स्कूलों में छुट्टी भी हो गयी। युवकों के साथ युवतियों ने भी पतंग उड़ाने का लुत्फ लिया। युवक, बुजुर्ग, महिलायें, बच्चे सभी ने पतंग उड़ाकर उत्सव मनाया और एक दूसरे की पतंग काटने को लेकर उत्साहित दिखे। महिलाओं में भी पतंग उड़ाने का क्रेज दिखा। अधिकांश लोगों ने अपनी छतों पर भोजन के अलावा आलू, दाल बाटी एवं लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया। आसमान में पतंगों का नजारा दिखायी पड़ा। पीले रंग के कपड़ों का के्रज रंग बसंती जमा रहा था। मौसम सुहावना होने के कारण पूरे दिन अपनी छतों पर बच्चे व युवाओं ने पतंग उड़ाकर धूमधाम से उत्सव मनाया। पतंग शौकीनों ने एक दूसरे को बसंत पंचमी की बधाई दी और परिवार के साथ धूमधाम से बसंतोत्सव मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *