फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विकास खण्ड कायमगंज के प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में धूमधाम से बसंत पंचमी पर्व मनाया गया। सौम्या शुक्ला के साथ मिलकर बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन कर विद्या का वरदान मांगा। बच्चों ने स्कूल में स्वच्छता अभियान चलाया। परिसर को झालर, बल्ब, फूलों से सजाया गया। इस अवसर पर बच्चों को हलवा और पकौड़े वितरित किए गए। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक राजकिशोर शुक्ला, आकाश पाल, उजैफ पठान, मो0 सैफ, नुजहत सुल्ताना, युक्ता शुक्ला, मोना वर्मा, सूर्यांश, आयनस वर्मा, चांदनी, अंशी, अनामिका, जानवी, आशिकी, आरुष, शिवकुमार, आशा सहित दर्जनों बच्चे उपस्थित रहे।
स्वच्छता अभियान चलाकर विद्यालय में मनायी गई बसंत पंचमी
