अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। सर्दी का मौसम चोरों के लिए मुफीद साबित हो रहा है। अब चोर घरों में चोरी न करके खेतों में भी चोरी करने लगे। बीती रात एक खेत से दो पैकेट आलू चोर खोद ले गये।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव हरसिंहपुर गहलवार मं बीती रात्रि चोरों ने सुधांशु के खेत से दो पैकेट आलू खोदकर चोरी कर लिए। सुबह जब सुधांशु खेत में पहुंचा, तो आलू की बेल उखड़ी देखकर परेशान हो गया। पास जाकर देखा तो चोरों मे दो पैकेट आलू खोदकर चोरी कर लिए। सुधांशु ने बताया चोरी किए गए आलू की कीमत लगभग 1800 रुपए है। क्षेत्र मैं लगातार चोरियां हो रही हैं। अमृतपुर कस्बे में बीती रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के जेवर सहित नगदी चोरी कर ली थी। सूचना पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची और खोजबीन करती रही। चौकी इंचार्ज भी इधर-उधर भटकते रहे, बल्कि चौकी इंचार्ज विमल कुमार के द्वारा बताया गया कि चोरी संदिग्ध है और तलाश की जा रही है। आये दिन हो रहीं चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में रोष है। लोगों का कहना है कि पुलिस सर्दी की वजह से रात्रि में गश्त नहीं करती है। जिसका लाभ उठाकर चोर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।