‘ये वायरस नया नहीं, न करें चिंता’ HMPV पर बोले स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा

चीन में फैल रहे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) वायरयस को लेकर भारत भी अलर्ट हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सोमवार को कहा कि यह कोई नया वायरस नहीं है. हेल्थ एक्सपर्ट ने कहा कि यह कोई नया वायरस नहीं है. इसकी पहचान सबसे पहले 2001 में ही हो गई थी. हम लोगों ने बैठक कर इस मुद्दे पर चर्चा की है. स्थिति को काफी करीब से मॉनिटर कर रहे हैं. इसमें चिंता की कोई बात नहीं है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह वायरस आमतौर पर ठंड के समय में लोगों को संक्रमित करता है. जहां तक चीन में HMPV के बढ़ते मामलों की बात हैं तो इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय, आईसीएमआर और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल की ओर से काफी करीब से नजर रखी जा रही है. WHO ने स्थिति का संज्ञान लिया है और शीघ्र ही अपनी रिपोर्ट हमारे साथ साझा करेगा. उसके बाद रिपोर्ट आम लोगों के साथ शेयर किया जाएगा.

भारत में श्वसन वायरल रोगजनक बीमारियों में बढ़ोतरी नहीं’

उन्होंने आगे कहा कि आज हुई बैठक में आईसीएमआर और एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के पास उपलब्ध रेस्पिरेटरी वायरस के देश के आंकड़ों की भी समीक्षा की गई है और भारत में किसी भी सामान्य श्वसन वायरल रोगजनकों में कोई वृद्धि नहीं देखी गई है. स्थिति की समीक्षा के लिए 4 जनवरी को स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक की अध्यक्षता में संयुक्त निगरानी समूह की बैठक हुई. देश की स्वास्थ्य प्रणालियां और निगरानी नेटवर्क सतर्क हैं. चिंता की कोई बात नहीं है. हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं.

‘चिंता की नहीं कोई बात, बारीकी से कर रहे निगरानी’

स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, “ICMR और एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के पास उपलब्ध श्वसन विषाणुओं (Respiratory Pathogens) के लिए देश के आंकड़ों की भी समीक्षा की गई है और भारत में किसी भी सामान्य श्वसन वायरल रोगजनकों (Common Respiratory Viral Pathogens) में कोई वृद्धि नहीं देखी गई है. स्थिति की समीक्षा करने के लिए 4 जनवरी को स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक की अध्यक्षता में संयुक्त निगरानी समूह की बैठक आयोजित की गई थी. देश की स्वास्थ्य प्रणाली और निगरानी नेटवर्क सतर्क रहते हैं, यह सुनिश्चित करते हुए कि देश किसी भी उभरती स्वास्थ्य चुनौतियों का तुरंत जवाब देने के लिए तैयार है. चिंता की कोई बात नहीं है. हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *