हम बाबर की औलादों के पैर नहीं छूते: राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने अयोध्या में एक कार्यक्रम के दौरान विवादित बयान दिया है. इस दौरान  कहा कि हम बाबर की औलादों के पैर नहीं छूते, हम श्रीराम के वंशजों से ही वोट मांगते हैं. यह बयान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की जीत और कार्यकर्ताओं के योगदान को लेकर दिया.कुंवर बृजेश सिंह ने मंच से कहा कि 2014 के बाद भाजपा के जिन कार्यकर्ताओं ने जीत हासिल की, उसमें जितना योगदान संगठन का है, उतना ही भगवान राम का आशीर्वाद भी है. हम यह डंके की चोट पर कहते हैं, हम भरतवंशी हैं, हम भगवान राम के वंशज हैं. हम बाबर की औलादें नहीं हैं जो वोट मांगने के लिए उनके पैर छुएं. इस दौरान यह भी कहा कि यह देश भगवान राम का है और इस देश के अंदर रहने वाला हर नागरिक भगवान राम का आराध्य होगा.

यह भारत है, हम भरतवंशी हैं’

कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि 2014 के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में जिस-जिस ने भी विजय प्राप्त की हम डंके की चोट पर कहते हैं, हमें जीताने में जितना योगदान संगठन का है उतना ही आशीर्वाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का भी है. भगवान राम का वंशज होने के नाते, भगवान राम के कुल वंश में जन्म लेने के नाते, जब अभय भाई और वेद प्रकाश जी विधानसभा में खंड़े होकर कुछ बोलते हैं तो इस देश के कुछ बाबर के संतानों को कुछ अटपटा लगता है. लेकिन हम छाती ठोक कर कहते हैं, यह भारत है, हम भरतवंशी हैं, हम भगवान राम के वंशज हैं. उन्होंने कहा, यह देश आराध्य भगवान राम का है. यह देश आराध्य भगवान कृष्ण का है. इस देश के अंदर रहने वाला प्रत्येक नाग्रिक भगवान राम का आराध्या रहेगा. हम बाबर की औलादे नहीं हैं, जो हम बाबर की औलाद के पैर छूने के लिए वोट की मांग करें, हम वोट भी मांगते हैं तो भगवान राम के वंशजों से ही मांगते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *