फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। यातायात सुरक्षा को लेकर शहर में टै्रफिक सिग्नल लगाये गये है। लालगेट चौराहा, फतेहगढ़ चौराहा व चौक पर लगे टै्रफिक सिग्नल को पिछले तीन माह से यातायात पुलिस संचालित कर रही थी। बीते तीन दिन पूर्व लालगेट पर विद्युत विभाग द्वारा विद्युत कनेक्श्न न होने पर केबिल काट दी गई। जिस कारण तीन दिनों से टै्रफिक सिग्नल बंद है। विद्युत विभाग द्वारा बताया गया कि इसका कनेक्शन टै्रफिक पुलिस को लेना चाहिए था, जो लिया नहीं गया, इसलिए केबिल काट दी गई है। एक टै्रफिक पुलिस कर्मी ने बताया कि नगर पालिका को कनेक्शन लेना चाहिए। उन्होंने अभी तक नहीं लिया। वहीं नगर पालिका का कहना है कि यातायात पुलिस द्वारा लोगों के चालान काटे जाते है उसका पैसा पुलिस विभाग के पास जाता है। ऐसे में नगर पालिका टै्रफिक सिग्नल के लिए कनेक्शन क्यों लेगी। मिल्क फीडर से विद्युत सप्लाई लालगेट पर आती है। होली के त्यौहार पर जाम की स्थिति से कैसे निपटेगें। क्योंकि अब टै्रफिक सिग्नल राम भरोसे रह गये है। इस संबंध में टीएसआई सतेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर पालिका द्वारा इसका ठेका उठा था। जिसका एक कम्पनी के पास ठेका है। उसी के द्वारा इसे संचालित किया जा रहा है। सोलर प्लेट भी लगी है। टै्रफिक सिग्नल का कनेक्शन कटने के बाद सोलर लाइट भी खराब है। ऐसे में लालगेट पर हरा, लाल, पीला सिग्नल बंद हो गया है। पता नहीं ठेकेदार कब सोलर कनेक्शन ठीक करेगा और कब टै्रफिक सिग्नल चालू होगा। सिग्नल बंद हो जाने पर अब सभी जिम्मेदार अपना-अपना हाथ पीछे खींच रहे है।
बिना कनेक्शन चल रहे लालगेट के ट्रैफिक सिग्नल बंद
