होली पर्व के दृष्टिगत एफएसडीए ने की छापेमारी, जांच हेतु लिये नमूने

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेषकर खोया, पनीर, दुग्ध उत्पाद से निर्मित खाद्य पदार्थ, खाद्य तेल, घी एवं वनस्पति, रंगीन कचरी, पापड़, चिप्स एवं नमकीन, विभिन्न प्रकार की मिठाईयां, अन्य खाद्य पदार्थ यथा बेसन, मैदा आदि की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के लिए सहायक आयुक्त खाद्य अजीत कुमार के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय प्रधान के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवदास सिंह, विनोद कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत एवं अरूण कुमार मिश्र ने छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने जांच हेतु लिये।
टीम ने खानपुर रोड पांचालघाट स्थित खाद्य प्रतिष्ठान कारोबारकर्ता प्रशान्त पाल पुत्र गयाराम पाल की मिठाई की दुकान से खाद्य पदार्थ बर्फी का एक नमूना जांच हेतु संकलित किया। मदारबाड़ी स्थित खाद्य कारोबारकर्ता मोहित कुमार पुत्र देवानन्द से की मिठाई की दुकान से खाद्य पदार्थ पेड़ा का एक नमूना संकलित किया। वहीं खाद्य कारोबारकर्ता दिनेश कुमार पुत्र रामेश्वर दयाल की दुकान से खाद्य पदार्थ खोया का एक नमूना संकलित किया गया। तथा छोटी जेल चैराहा फतेहगढ़ स्थित खाद्य प्रतिष्ठान मंसूरी प्रोविजन स्टोर असगर मंसूरी पुत्र आलम शेर के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ बेसन का एक नमूना संकलित किया गया। जिन्हे प्रयोगशाला जांच के लिए भेज दिया गया है। होली को देखते हुए मिलावटखोरों से निपटने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *