बसपा के जिला उपाध्यक्ष शब्बीर मंसूरी व महासचिव अरविन्द बाथम बने
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक जिलाध्यक्ष विनोद गौतम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि कानपुर मण्डल के मुख्य मण्डल प्रभारी जितेन्द्र शंखवार एवं अनिल पाल, जिला प्रभारी विजय भास्कर ने विचार व्यक्त कर बसपा को मजबूत करने के लिए निर्देश दिये। जिलाध्यक्ष विनोद गौतम ने मण्डल प्रभारी जितेन्द्र शंखवार की मौजूदगी में कमेटी घोषित की। जिलाध्यक्ष विनोद गौतम ने जिला उपाध्यक्ष शब्बीर मंसूरी को बनाया। जिला महासचिव की जिम्मेदारी अरविन्द बाथम को दी गई। जिला सचिव सुरजीत बाबू बने। जिला कोषाध्यक्ष उपेन्द्र लोधी को बनाया गया। जिला कार्यकारिणी सदस्य रुपलाल वर्मा व प्रेमसागर दिवाकर बने। जिला बीवीएफ संयोजक बृजेश फौजी को बनाया गया। जिला बामसेफ संयोजक विजय सिंह बने।
जितेंद्र शंखवार ने बाबा साहब अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक की शुरुआत की एवं जिला कमेटी का नया गठन किया गया। 15 मार्च को बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम की जयंती पर लखनऊ में ईको गार्डन में कार्यक्रम आयोजित होगा। अधिक से अधिक लोगों ने पहुंचने का संकल्प लिया और आगामी २०२७ के चुनाव को लेकर चर्चा हुई। जिसमें बूथ व सेक्टर स्तर तक संगठन को मजबूत करने के निर्देश दिये गये। इस मौके पर जिला प्रभारी अच्छेलाल पाल, शब्बीर मंसूरी, अरविंद बाथम, सुरजीत बाबू, उपेन्द्र लोधी, रूपलाल वर्मा, प्रेमसागर दिवाकर, विजय सिंह, रामरतन गौतम, योगेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र राणा, जितेन्द्र गंगवार, पंकज गौतम, त्रिपुरेश गौतम, सर्वेश भारती, देवनरायन गौतम, अखिलेश भास्कर, प्रेमसिंह गौतम, बृजेश, आरडी बौद्ध, अजय भारती, आयुषकांत, अजीत पाल, रूपलाल वर्मा, दौलतराम बौद्ध, रवीन्द्र गौतम, राकेश कुमार, अनुज गौतम आदि लोग उपस्थित रहे।
काशीराम जयंती पर 15 मार्च को लखनऊ पहुंचने का लिया गया संकल्प
