बुलंदशहर के भाऊखेड़ा गांव के पास एक सूटकेस में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. सर्किल ऑफिसर पूर्णिमा सिंह ने बताया, ‘ग्रामीणों ने एक खेत में सूटकेस देखा, जिसके बारे में उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूटकेस खोलने पर उसमें एक महिला का शव मिला.’ पुलिस ने बताया कि मृतक महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है.
बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के थाना सिकंदराबाद में एक सूटकेस में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. रविवार को थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में यह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. जेवर रोड पर गांव भौंखेड़ा के पास एक सूटकेस में युवती का शव मिला, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
मृतक युवती की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, लेकिन मौत के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है. पोस्टमार्टम के बाद विसरा को सुरक्षित कर लिया गया है ताकि आगे की जांच में मदद मिल सके. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और इस घटना के पीछे का कारण जानने की कोशिश कर रही है. शव की पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस गहराई से जांच कर रही है और संदिग्धों से पूछताछ जारी है. घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जिसने नमूने इकट्ठा कर लिए हैं.