फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। वन महोत्सव के अन्तर्गत एक पेड़ मां के नाम के तहत कन्हैया लाल रामसरन रस्तोगी इंटर कालेज में प्रभारी प्रधानाचार्य राकेश प्रसाद के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। छात्रों को वनों के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। सभी छात्रों ने संकल्प लिया कि वृक्षारोपण के साथ-साथ उनका संरक्षण करेंगे। अपने घर व आसपास में लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करेंगे। राकेश प्रसाद ने कहा कि पौधों से हमें शुद्ध जलवायु मिलती है, पौधे ऑक्सीजन देते है। जीवन जीने के लिए पौधों का महत्व बहुत है। इस मौके पर शिक्षक बिजेन्द्र पाल सिंह, देवेन्द्र कुमार, महाराज सिंह, ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, हिमांशु शुक्ला, राजेन्द्र सिंह, अनुराग मिश्रा, नागेन्द्र सिंह, डा0 यशवंत सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे।
रस्तोगी इंटर कालेज में वन महोत्सव के तहत हुआ वृक्षारोपण
