शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। ट्रक तथा डंपर की जोरदार भिड़ंत में ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि परिचालक गंभीर रुप से घायल हो गयी। सूचना के बाद घर परिवार में कोहराम मच गया। परिजन बनारस के लिए रवाना हो गये।
जानकारी अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला दारूदगिरा निवासी सहवीर यादव उम्र 36 वर्ष पुत्र खुशीराम ट्रक चालक है। इसी ट्रक पर शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मुरैठी निवासी भीमा नाम का युवक परिचालक है। बताया गया है ट्रक चालक ट्रक लेकर बनारस जा रहा था। जनपद बनारस के थाना मिर्जापुर के निकट एक डंपर से ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि परिचालक भीमा गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना शनिवार की सुबह परिजनों को दी गई, तो घर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक चालक के चार बच्चों में तीन बेटियां, एक पुत्र उम्र 5 वर्ष है। घटना के बाद से पत्नी नीतू का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। बताया गया है दुर्घटना की सूचना के बाद सभी परिजन रोते बिलखते बनारस जाने के लिए रवाना हो गए थे।
ट्रक तथा डंपर की भिड़ंत में ट्रक चालक की मौत
