उन्नाव,समृद्धि न्यूज। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर औरास थाना क्षेत्र के रानीखेड़ा गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया।लखनऊ के गौतमपल्ली निवासी आदित्य सिंह 24 वर्ष की मौके पर मौत हो गई जबकि उसका छोटा भाई अभय सिंह और दोस्त मोहित गंभीर रूप से घायल से घायल हो गया। आदित्य अपने भाई और दोस्त के साथ लखनऊ से आगरा जा रहे थे। सुबह लगभग 5 बजे उन्होंने लघुशंका के लिए कार एक्सप्रेसवे किनारे रोकी थी। इसी बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची यूपीडा की रेस्क्यू टीम ने घायलों को सीएचसी औरास पहुंचाया। डॉक्टरों ने आदित्य सिंह को मृत घोषित कर दिया। अभय सिंह और मोहित की हालत गंभीर देख कर उन्हें केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया है। बड़े भाई की मौत और छोटे भाई के घायल होने की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
एक्सप्रेसवे पर खड़ी कार से भिड़ा ट्रक, बड़े भाई की मौत, छोटा भाई व साथी गंभीर घायल
