फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सीपी इंटरनेशनल स्कूल में 24 मई से आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल शिविर का शुक्रवार को समापन समारोह संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। उन्होंने कहा कि कहा कि खेल विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। यह अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को विकसित करते हैं। विद्यालय को खेल से जुड़ी जो भी आवश्यकताएं होंगी, उन्हें पूरा करने के लिए मैं सदैव प्रतिबद्ध हूं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से कहा कि कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाने तथा वृक्षों की सुरक्षा करने का संकल्प दिलाया। निदेशक डॉ0 मिथिलेश अग्रवाल ने कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न हिस्सा हैं। इससे न केवल विद्यार्थियों का शारीरिक विकास होता है। उपनिदेशक अंजू राजे ने कहा यह शिविर विद्यार्थियों के समग्र विकास की दिशा में एक सराहनीय पहल है। ऐसे आयोजनों से छात्रों में नेतृत्व क्षमता, आत्मबल और सामाजिक सरोकारों के प्रति जागरूकता बढ़ती है। प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने समापन समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों, अभिभावकों, प्रशिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह खेल शिविर विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक और अनुभवपरक अवसर रहा। जिसने उन्हें न केवल खेलों में निपुण बनाया, बल्कि जीवन मूल्यों को भी सिखाया। खेल प्रशिक्षक संजीव कुमार द्विवेदी, धर्मेश दीक्षित, अंजनी कुमार, केके बाजपेई ने पूर्ण समर्पण के साथ विद्यार्थियों को विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण प्रदान किया और उनके अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने में अहम भूमिका निभाई।
सीपी इंटरनेशनल स्कूल में बारह दिवसीय खेल शिविर का हुआ समापन
