दो महिलाएं और एक युवक झुलसा, हालत सामान्य
हलिया (मिर्ज़ापुर):स्थानीय थाना क्षेत्र के कुशियरा गांव में शुक्रवार दोपहर बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पशुपालक कलट्टर कोल के दो बैलों की मौत हो गई। वहीं बरडीहा खुर्द गांव निवासी पशुपालक भगवान दास कोल के एक भैंस की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के भटपुरवा गांव निवासी राजेंद्र की 30 वर्षीया पत्नी मीरा देवी दोपहर में हो रही बारिश के दौरान अपने घर के बरामदे में बैठी थी तभी घर के पास आकाशीय बिजली गिर पड़ी जिसकी चपेट में आने से महिला झुलसकर अचेत हो गई। परिजन उपचार हेतु रतेह चौराहा स्थित एक क्लीनिक पर ले गए जहां महिला का उपचार किया जा रहा है हालत सामान्य है। वहीं गूलपुर नौगवां गांव में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से घर के बरामदे में बैठी किशन कोल की 22 वर्षीया पत्नी अंजली झुलसकर अचेत हो गई। गूलपुर नौगवां गांव निवासी बीस वर्षीय राकेश बारिश के दौरान अपने मड़हे में बैठा तभी तेज धमाके के साथ मड़हे के बगल में आकाशीय बिजली गिर पड़ी जिसकी चपेट में आने से वह झुलसकर अचेत हो गया। परिजन महिला और युवक को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले गए जहां चिकित्सक विमल कुमार द्वारा दोनों का उपचार किया जा रहा है। हालत सामान्य बताई जा रही है।