गंगा में स्नान करते समय दो युवक डूबे, दर्दनाक मौत

शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। गुरुवार को जेठ दशहरा पर्व होने के कारण गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का ढाईघाट शमशाबाद में दिन भर तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने गंगा मैया के जयकारे लगाते हुए गंगा स्नान किया। कुछ लोगों को स्नान के दौरान लापरवाही भारी पड़ गई। परिणाम उन्हें जान से हाथ धोना पड़ा। एक साथ दो लोगों की डूबने से हुई दर्दनाक मौत के बाद यहां दिन भर अफरातफरी का माहौल बना रहा। बताया गया है मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दाउदपुर निवासी बृजेश कुमार पुत्र शिवपाल अपने भांजे शीलू पुत्र भरतवान के साथ गंगा स्नान करने ढाईघाट शमशाबाद आया था। गंगा स्नान के दौरान शीलू पानी के तेज बहाव में बह गया। शोर शराबा होने पर गोताखोरों द्वारा खोजबीन की गई। काफी समय बाद गोताखोरों द्वारा शव बाहर निकाला गया। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच पड़ताल की। पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए कहा, तो परिजनों ने इनकार कर दिया। पीडि़त के मामा ब्रजेश कुमार ने शमसाबाद थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी। वहीं दूसरी घटना में गंगा स्नान के दौरान गोंडा बस्ती जिले के थाना उजीरगंज के गांव करदा निवासी सत्यम पुत्र मुनीम जो चाचा के साथ फेरी लगाकर घर की रोजी रोटी चलाता था। सत्यम चाचा चाची के साथ शाहजहांपुर के गाँव मदनापुर से ढाईघाट शमशाबाद गंगा स्नान करने आया था। स्नान के दौरान गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। सत्यम के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही से इन्कार कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *