ट्रैक्टर के हैरों से टकराकर अनियंत्रित दुग्ध वाहन पलटा, बिजली पोल व शटर टूटा

कमालगंज, समृद्धि न्यूज। गुरुवार तडक़े एक दुग्ध वाहन रेलवे स्टेशन तिराहे के पास सडक़ पर खड़े एक ट्रैक्टर के हैरो से टकराने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में एक विद्युत पोल और एक दुकान का शटर क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह करीब 4:30 बजे लखनऊ से कायमगंज की ओर जा रहा दुग्ध वाहन सडक़ किनारे खड़े ट्रैक्टर के हैरो से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन का टायर फट गया और वह पलट गया। हादसे में एक विद्युत पोल टूट गया और कस्बा निवासी सचिन गुप्ता की दुकान का शटर भी क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाद में पहुंची पुलिस ने सबसे पहले ट्रैक्टर को कब्जे में यिा और वाहन में रखे दूध के पैकेटों को बाहर निकलवाने का काम शुरू कराया। हरदोई जिला निवासी वाहन चालक अनुज कुमार ने बताया कि वह कायमगंज जा रहा था और उसे नींद की झपकी आ गई थी। इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने जानकारी दी कि पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *