जंगले की सरिया तोडक़र अज्ञात चोरों ने ट्रैक्टर का बैटरा किया चोरी

क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चोर पुलिस को दे रही चुनौती
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बेला सराय गजा में बीते दिवस की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा एक हाते के अंदर खड़े ट्रैक्टर ट्राली से हजारों की कीमत का बैटरा उस वक्त चोरी कर लिया गया जब रात के अंधेरे में घर परिवार सभी लोग रजाइयों के अंदर सो रहे थे। घटनाक्रम के अनुसार बताया गया है गांव के ही सेवाराम पुत्र अनोखे लाल मिश्रा का ट्रैक्टर जिसे रोज की भांति हाते में खड़ा किया जाता है। उन्होंने बताया बीते दिवस की शाम 6 बजे के करीब ट्रैक्टर को अंदर खड़ा किया गया था। उन्होंने बताया सुबह के वक्त जब वहां पहुंचे तो ट्रैक्टर को स्टार्ट किया, तो ट्रैक्टर स्टार्ट नहीं हुआ। शंका होने पर जब उसको गौर से देखा तो ट्रैक्टर में बैटरा नहीं था। उन्होंने यह भी बताया अज्ञात चोर दीवार में लगे जंगले की सरियों को तोडक़र अंदर दाखिल हुए और ट्रैक्टर का बैटरा चुरा ले गए। उन्होंने बताया बैटरा की कीमत लगभग 7000 के आसपास थी। पीडि़त ट्रैक्टर स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मालूम रहे शमशाबाद क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पिछले कई दिनों से अज्ञात चोर जो बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। दो दिन पूर्व गंगा कटरी क्षेत्र के ग्राम साधौ सराय कासिमपुर तराई जहां एक शराब के ठेके के दरवाजे के पल्ले को तोडक़र अज्ञात चोरों द्वारा हजारों की नगदी तथा दो पेटी शराब, डीबीआर तथा एक प्रिंटर चोरी कर लिया गया था। बताया गया है सेल्समैन शौचक्रिया के लिए गया थाृ। इसी बीच अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। इससे पूर्व में भी अज्ञात चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। फिलहाल लगातार जारी चोरी की घटनाओं से ग्रामीण दहशत में हैं। उधर पीडि़त ट्रैक्टर स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *