घायल बछड़े का विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कराया उपचार

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। घायल बछड़ा पड़ा होने की सूचना पर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर उसका उपचार कराया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि बरखेड़ा चीनी मिल के पास एक बछड़ा जख्मी अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलते ही बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता तत्काल पहुंचे और तत्काल पशु चिकित्सक को बुलवाकर घायल बछड़े का उपचार कराया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि यदि समय पर न पहुंचता, तो शायद बछड़े की जान चली जाती, क्योंकि भीषण सर्दी में बछड़ा काफी परेशान था। इस दौरान नंद किशोर गंगवार जिला गौ रक्षा प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल, शिवम गंगवार (प्रखण्ड अध्यक्ष) बजरंग दल विश्व हिन्दू परिषद, अवनीश शर्मा प्रखण्ड मंत्री विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के अलावा अन्य कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे।
ार, डॉ0 विकास शर्मा, शिव कुमार शाक्य, अनमोल अग्रवाल, अतुल गुप्ता, रश्मि दुबे, विशाल गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल, सुनील सेठ, मंजू अग्रवाल, अर्चना चौहान आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *