Headlines

महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर दी जान

मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका पांच माह की गर्भवती थी। सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की तथा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव दुर्गुपुर निवासी अनुज मिश्रा उर्फ गोलू की पत्नी ने दरवाजे में लगे बेन्टीलेटर में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। फूफा ओमेंद्र शुक्ला ने दरवाजा तोडक़र गुंजन को बाहर निकाला एवं प्राइवेट चिकित्सकके पास ले गए। जहां डॉ0 ने उसे मृत घोषित कर दिया। ओमेंद्र शुक्ला ने बताया की लडक़ी के पिता ने फोन करके बताया कि घर जाकर देखो गुंजन ने आत्महत्या कर ली है। जब आकर देखा तो गुंजन फांसी पर लटकी हुई थी। दरवाजा अंदर से बंद था। आनंन-फानन में दरवाजा तोड़ा गया और शव को बाहर निकाला गया। पति द्वारा 112 पर सूचना दी गई। 112 की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की एवं फॉरेंसिक टीम ने भी जांच कर नमूने एकत्र किये। क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद एवं नायब तहसीलदार हर्षित सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के 1 वर्ष का पुत्र अयांश मिश्रा है। अनुज मिश्रा की शादी ढाई वर्ष पूर्व बाबा नगला सैफई से कृष्णकांत की बेटी के साथ हुई थी। पति एवं ससुर घर पर मौजूद नहीं थे। मृतका की सास राज किशोरी घर में मौजूद थी एवं घर में मजदूर काम कर रहे थे। मृतका के परिजनों द्वारा कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है मृतका 5 माह की गर्भवती भी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *