पुलिस ने पत्थर फेंकने की घटना बतायी गलत
कंपिल, समृद्धि न्यूज। नगर के मोहल्ला चौधरियान गंगा रोड निवासी एक विशेष समुदाय का व्यक्ति रविवार देर रात अपने घर के बाहर शराब के नशे में गाली गलौज कर रहा था। अटैना घाट से जल भरकर गंगा रोड से निकल रहे कावडिय़ों पर उसने अचानक ईंट पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। जिससे कांवडिय़ां बाल बाल बच गए। मोहल्ले वालो के विरोध करने पर उन पर भी ईंट पत्थर फेंकने लगा। मोहल्ले वालों ने घर में छिपकर जान बचायी। मोहल्ले वालों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने ले गयी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी जितेंद्र चौधरी ने बताया पिता पुत्र में आपसी बंटबारे को लेकर विवाद हो गया था। कावडिय़ों पर पत्थर फेंकने की घटना गलत है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी।